CG Police SI Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न 08 पदों (सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाचीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) के रिक्त पदों पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छग व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है।
जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 16.10.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
[catlist id=458 numberposts=03]
CG Police SI Recruitment 2022 : Notification Details
पदों के नाम –
- सूबेदार
- उपनिरीक्षक
- उप निरीक्षक (विशेष शाखा)
- प्लाटून कमाण्डर
- उप निरीक्षक (अगुल चिन्ह)
- उप निरीक्षक (प्रश्नाचीन दस्तावेज)
- उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)
- उप निरीक्षक (रेडियो)
पदों की संख्या – 6012 पद
आवेदन फीस –
- सामान्य वर्ग : 0/-
- पिछड़ा वर्ग : 0/-
- अज / अजजा वर्ग : 0/-
शैक्षणिक योग्यता –
सूबेदार –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष
उपनिरीक्षक –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष
उप निरीक्षक (विशेष शाखा) –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष
प्लाटून कमाण्डर –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष
उप निरीक्षक (अगुल चिन्ह) –
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक, शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष
उप निरीक्षक (प्रश्नाचीन दस्तावेज)
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक, शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष
उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) –
शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) / बीएससी (कम्प्यूटर) में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष
उप निरीक्षक (रेडियो) –
शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्तसंस्था/ विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक / इलेक्ट्रिकल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में3 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम
शारीरिक अर्हता –
(क) ऊँचाई 168 से.मी. या उससे अधिक (पुरूष अभ्यर्थियों के लिये)
153 से.मी. या उससे अधिक (केवल महिलाओं के लिये)
(ख) सीना बिना फुलाये 81 से.मी.फुलाने पर 86 से.मी.
वेतनमान – लेवल -9
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन प्रारंभ : 26-09-2022
- अंतिम तिथि : 16-10-2022
- प्रवेश पत्र जारी : 28-10-2022
- परीक्षा की तिथि (रभावित : 06-11-2022
- परीक्षा का समय : अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक
- परीक्षा केन्द्र 06 संभागीय मुख्यालयों में : अम्बिकापुर बिलासपुर, दुर्ग जगदलपुर, रायपुर
आवेदन प्रक्रिया –
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ( On – Line ) आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
चयन प्रक्रिया –
1.शारीरिक माप का मान – अभ्यर्थी का शारीरिक परीक्षण, नियम 8 के उप-नियम (3) में यथा विनिर्दिष्ट न्यूनतम योग्यता के अनुसार कियाजायेगा।
2. प्रारंभिक लिखित परीक्षा – उपरोक्तानुसार योग्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की कम्प्यूटराइज्ड वैकल्पिक प्रकार की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी, जो 300 अंकों की होगी तथा समय दो घंटे का होगा।
इस परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्न रहेंगे। इस प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर एक गुणागुण सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी, जिसमे से विज्ञापित रिक्त पदों के केवल 20 गुना अभ्यर्थियों को ही मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।
अन्तिम अभ्यर्थी, जिस पर 20 गुना संख्या पूर्ण होती है तथा ऐसे अभ्यर्थियों को, जिन्होंने इस अभ्यर्थी से अधिक अथवा बराबर अंक प्राप्त किये है. मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा, भले ही अभ्यर्थियों की संख्या 20 गुना से अधिक हो जाती हो।
3. मुख्य लिखित परीक्षा –
(क) हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता – यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी हिन्दी के लिये 125 अंक तथा अंग्रेजी के लिये 75 अंक होंगे।
(ख ) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन – यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा इसकी अवधि तीन घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।
(ग) एप्टीट्यूड टेस्ट– यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।
(घ) विज्ञान (गणित, भौतिकी और रसायन) परीक्षा :- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा, केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो अनुसूची-तीन म यथा विनिर्दिष्ट उप-निरीक्षक (रेडियो) / (अंगुलचिन्ह) / (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।
(ड.) कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा : यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा, केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो अनूसूची तीन में यथा विनिर्दिष्ट उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप-निरीक्षक (सायबर क्राईम) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।
शारीरिक दक्षता परीक्षा –
शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा कुल 300 अंकों का होगा और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पधाय सम्मिलित होंगी –
(क) लम्बी कूद – 60 अंक
(ख) ऊंची कूद – 60 अंक
(ग) गोला फेंक – 60 अंक
(घ) 100 मीटर दौड – 60 अंक
(ड.) 1500 मीटर दौड़ – 60 अंक
Important Links For CG Police SI Recruitment 2022
विभागीय विज्ञापन
आवेदन फॉर्म
सिलेबस डाउनलोड करें
CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें
व्हाट्सअप ग्रुप लिंक
टेलीग्राम ग्रुप लिंक
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
[catlist id=463 numberposts=03]
मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।