Durg Atmanand School Recruitment 2022 : छ०ग० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर के आदेशानुसार जिला दुर्ग अंतर्गत कुल 16 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पद स्वीकृत किया गया है। निम्नानुसार विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भर्ती हेतु छ०ग०राज्य में कार्यरत पात्र एवं योग्यताधारी व्याख्याताओं, शिक्षकों, व्यायाम शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
Durg Atmanand School Recruitment 2022 : Notification Details
पदों के नाम –
- व्याख्याता
- शिक्षक
- सहायक शिक्षक
- प्रधान पाठक
- व्यायाम शिक्षक
पदों की संख्या – 61 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन प्रारंभ : 13-06-2022
- अंतिम तिथि : 20-06-2022
चयन प्रक्रिया अन्य नियम एवं शर्तें –
प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन की पात्रता केवल छ०ग०शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षक को होगी। अन्य किसी भी आवेदक को प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन की पात्रता नहीं होगी।
आवेदक व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिखक वर्तमान में जिस पद / विशय पर कार्यरत है, उस पद / विशय पर ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन स्वीकार किया जावेगा।
व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के लिए आवेदक को प्रशिक्षित ( बी0एड / डी०एड / डी०एल०एड० / बी०टी०आई०) होना अनिवार्य है।
अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी|
आवेदक द्वारा आवेदन करने मात्र से ही प्रतिनियुक्ति हेतु दावा स्वीकार्य नहीं होगा। प्रत्येक पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु चयन समिति द्वारा साक्षात्कार / कौशल परीक्षा का आयोजन किया जावेगा तथा उपयुक्त आवेदक उपलब्ध होने की स्थिति में ही प्रतिनियुक्ति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जावेगा।
आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में अंतिम तिथि दिनांक 20.06.2022 तक जमा किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जाएगें|
साक्षात्कार हेतु पृथक से सूचना जिले के वेबसाईट durg.nic.in में दी जावेगी। पृथक से कोई पत्र एवं सूचना नहीं दी जावेगी।
आवेदकों को वरिष्ठता सूची, संविलियन आदेश अथवा नियुक्ति आदेश की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न
जारी होने की तिथि के पूर्व जमा किये गये आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा|
अन्यत्र जिले के आवेदकों को उनके जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।
Important Links For Atmanand School Vacancy
Official Notification | |
Join WhatsApp | Join |
Telegram Group | Join |
Download App | CG Naukri App |