छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | CG Vyapam Previous Years Questions – 2
नमस्कार विद्यार्थियों! यदि आप CGPSC, CGVYAPAM एवं अन्य छत्तीसगढ़ की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह MCQs आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
इस टेस्ट सीरीज में आपको छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रश्न मिलेंगे। यह सभी प्रश्न परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
भाग – 2 : छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | CG Vyapam Previous Years Questions
निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में किसी एक विकल्प का चयन करें। प्रश्न का सही उत्तर निचे सबमिट करने पर दिखेगा।
नीचे दिए गए प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित हैं, जो पिछले वर्षों में CG Vyapam परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं। इन प्रश्नों का अभ्यास प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी होगा।
1.छत्तीसगढ़ प्रशासन का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है?
A.मुख्यमंत्री
B.मुख्य सचिव
C.मुख्य कार्यपालन अधिकारी
D.मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
उत्तर देखें
✅उत्तर- B.
2. ‘सरग ले डोला आइस’ के लेखक कौन हैं?
A.पं. सीताराम मिश्र
B.बंशीधर पाण्डे
C.डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा
D.लखन लाल गुप्त
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
3.उचित संबंध जोडिए –
कालम-1 कालम – II
(a) महानदी (I) प्राकृतिक सुरंग
(b) सीताबेंगरा (II) छत्तीसगढ़ में आदिमानव के अवशेष
(c) हाथीपोल (III) सिहावा पर्वत
(d) कबरा पहाड़ (IV) नाट्यशाला और सिंघनपुर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-
A.a-I, b-II, c-III, d-IV
B.a-II, b-III, c- IV, d-I
C.a-IV, b-III, c-II, d-I
D.a-III, b-IV, c-I, d-II
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
4.उचित संबंध जोड़िए कालम-I कालम-II
(व्यक्तित्व) (कार्य एवं उपलब्धि)
(a) हिना यास्मीन खान (I) पंडवानी गायिका
(b) पूजा अग्निहोत्री (II) छत्तीसगढ़ की पहली दंगल गर्ल (रेसलर, कोच)
(c) तीजन बाई (III) जिला अभियोजन अधिकारी
(d) लीना यदु (IV) यंग सांइटिस्ट अवार्ड
निम्न में से सही विकल्प चुनिए
A.a-IV, b-III, c-II, d-I
B.a-II, b-III, c-IV, d-I
C.a-III, b-IV, c-I, d-II
D.a-I, b-II, c-IV, d-III
उत्तर देखें
✅उत्तर- C.
5.छत्तीसगढ़ में निम्न जनजातीय विद्रोह हुए, इसको सही कालक्रम में लिखिए-
a) हल्बा विद्रोह
b) मुड़िया विद्रोह
c) भूमकाल विद्रोह
d) परालकोट विद्रोह
e) कोई विद्रोह
A. b>a>c>d>e
B. e>c>d>b>a
C.a>c>b>e>d
D.a>d>e>b>c
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
6.खाल्हे दिए हुए सूची ले ‘विशेषण’ शब्द ल पहिचानव-
(J) चतुरा
(K) जावत
(L) अम्मट
(M) लाम
खाल्हे लिखे हुए विकल्प ले सही उत्तर ल चुनौ-
A.J, L अउ M
B.K, L अउ M
C.J अउ L
D.केवल K
उत्तर देखें
✅उत्तर- A.
7. निम्नलिखित इस्पात उद्योग आधारित शहरों और उनसे संबंधित राज्यों की जोड़ी बनाइए
कालम-I कालम-II
(a) जमशेदपुर (1) पश्चिम बंगाल
(b) राउरकेला (II) छत्तीसगढ़
(c) भिलाई (III) ओडिशा
(d) दुर्गापुर (IV) झारखंड
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए
A. a-III, b-IV, c-II, d-I
B.a-IV, b-III, c-II, d-I
C.a-II, b-IV, c-I, d-III
D.a-I, b-IV, c-II, d-III
उत्तर देखें
✅उत्तर- B.
8.छत्तीसगढ़ के किस जिले में सुपर थर्मल पावर (ताप विद्युत गृह) स्थित है?
A.रायपुर
B.दंतेवाड़ा
C.कोरबा
D.दुर्ग
उत्तर देखें
✅उत्तर- C.
9.छत्तीसगढ़ राज्य में मानव अधिकार आयोग का गठन कब किया गया?
A.5 जुलाई 2002
B.16 अप्रैल 2001
C.26 जनवरी 2009
D.15 सितंबर 2003
उत्तर देखें
✅उत्तर- B.
10.”बस्तर पंडुम” शब्द का अर्थ क्या है?
A.बस्तर का खाना
B.बस्तर का संगीत
C.बस्तर की कला
D.बस्तर का उत्सव
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
11.भारतीय खाद्य निगम (FCI) का कार्य है-
(L) किसानों से धान खरीदकर गोदाम में जमा करना
(M) खेत से फसल कटवाना ।
(N) खरपतवार व खाद के लिए लोन (ऋण) का प्रबंध करना।
(O) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज जरूरतमंदों तक पहुँचाना ।
निम्न में से सही विकल्प चुनिए
A. L, M और O
B.L, M और N
C.केवल N और O
D.केवल L और O
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
12.छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना में किस देश का सहयोग रहा?
A.अमेरिका
B.जापान
C.इंग्लैंड
D.रूस
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
13.निर्देश :नीचे दिए गए अभिकथन [As] और कारण [R] के लिए सही विकल्प चुनें-
अभिकथन [As]: उरांव जनजाति के प्रमुख नृत्य करमा नृत्य, सरहुल नृत्य, विवाह नृत्य हैं।
कारण [R]: उरांव जनजाति की विशेष बोली गोंडी है।
A.[As] और [R] दोनों सत्य हैं,और [R], [As] की सही व्याख्या है।
B.[As] और [R] दोनों सत्य हैं, लेकिन [R], [As] की सही व्याख्या नहीं है।
C.[As] सत्य है, लेकिन [R] असत्य है।
D.[As] असत्य है, लेकिन [R] सत्य है।
उत्तर देखें
✅उत्तर- C.
14.माह के बढ़ते क्रम अनुसार निम्नलिखित महोत्सवों को जमाइए-
a.राउत नाचा महोत्सव
b.तातापानी महोत्सव
c.राज्योत्सव
d.रामगढ़ महोत्सव
e.चक्रधर समारोह
A.b<d<e<c<а
B.a<b<c<d<е
C.c<e<d<b<a
D.d<e<b<a
उत्तर देखें
✅उत्तर- A.
15.सतनाम पंथ के प्रमुख सिद्धांतों का उचित क्रम है-
a.सतनाम पर विश्वास
b.मूर्तिपूजा का खंडन
c.जातिभेद का बहिष्कार
d.मांस – मदिरा का निषेध
e.चोरी – जुआ का निषेध
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुने –
A.a>b>c>d> e
B.b>c>d>a> e
C.c>d>a>b> e
D.d>a>b>c>e
उत्तर देखें
✅उत्तर- A.
16.चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव के प्रक्रिया को क्रम से लगाइए ।
a.चुनाव के लिए दिनांक और समय की घोषणा करना।
b.वार्ड को जनसंख्या के अनुसार बांटना (परीसीमन) ।
c.परिणाम की घोषणा करना।
d.मतदाता सूची तैयार करवाना ।
e.चुनाव सम्पन्न करवाना।
सही क्रम के विकल्प को चुनिए
A.d<a<b<c
B.b<d<e<a
C.b<d<a<e<c
D.d<b<a<c<е
उत्तर देखें
✅उत्तर- C.
17.छत्तीसगढ़ी म ‘उत्तर-दिशा’ ला का कहिथे?
A.रक्सहू
B.बुड़ती
C.उत्ती
D.भंडार
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
18.छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को कौन-कौन से पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है?
A.कौशल यादव एवं राजीव पाण्डेय
B.राजीव पाण्डेय एवं खेल शिखर
C.गुण्डाधूर एवं राजीव पाण्डेय
D.खेल शिखर एवं गुण्डाधूर
उत्तर देखें
✅उत्तर- C.
19.छत्तीसगढ़ की ‘ऊर्जा नगरी’ किसे कहा जाता है?
A.अम्बिकापुर
B.बिलासपुर
C.दुर्ग
D.कोरबा
उत्तर देखें
✅उत्तर- D.
20.छत्तीसगढ़ी महीनों का उचित क्रम है-
a.सावन
b.भादो
c.जेठ
d.आषाढ़
माघ निम्नलिखित विकल्पों में से
सही उत्तर चुने –
A.b>e>c>d> a
B.e>c>d>a>b
C.c>d>a>b>e
D.d> a>b>e > c
उत्तर देखें
✅उत्तर- C.
Conclusion
यह छत्तीसगढ़ का इतिहास MCQs आपके CGPSC, CGVYAPAM एवं अन्य छत्तीसगढ़ competitive exams में सफलता पाने के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसे नियमित रूप से हल करें और अपनी तैयारी को और मजबूत बनाएं।
❓ Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQs किन परीक्षाओं के लिए उपयोगी है?
यह टेस्ट सीरीज CGPSC, CGVYAPAM और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
Q2. क्या यह टेस्ट सीरीज हिंदी में उपलब्ध है?
हाँ, यह पूरी तरह से हिंदी भाषा में उपलब्ध है, ताकि सभी विद्यार्थी आसानी से अभ्यास कर सकें।
Q3. क्या इसमें PDF Download करने की सुविधा है?
जी हाँ, आप इस टेस्ट सीरीज का PDF डाउनलोड कर सकते हैं और Offline भी तैयारी कर सकते हैं।
Q4. इसमें कितने प्रश्न दिए गए हैं?
इसमें आपको 30+ महत्वपूर्ण MCQs दिए गए हैं जो परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं।


